World Cup 2019 SLvsAFG: Md Nabi strikes thrice in the same over against Sri lanka | वनइंडिया हिंंदी

2019-06-04 246

Mohammad Nabi tilts the match in Afghanistan’s favour with three wickets in the same over. Mohammad Nabi Dismiss Thirimanne, Mendis and Mathews in the 22 nd over of the match, Earlier, Afghanistan won the toss and elected to bowl against Sri Lanka.

श्रीलंका टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। 22वें ओवर में श्रीलंका को तीन झटके लगे। मोहम्मद नबी ने ओवर की दूसरी गेंद पर थिरिमानने (25) को बोल्ड किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर नबी ने कुसल मेंडिस (2) को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज (0) को नबी ने अपना शिकार बनाया। नबी ने एक ही ओवर में तीन शिकार किया।

#WorldCup2019 #SLvsAFG #MohammadNabi #AngeloMathews